हिंदी गीतों के मशहूर संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने एक और नए हुनर को इंडियन आइडल के सेट से पहचान लिया है, और उसे अपनी नई फिल्म ‘मैं जहां रहूं’ के लिए साइन भी कर लिया है। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के जवानों और अमर शहीदों को सलामी देने के लिए इंडियन आइडल के सभी प्रतियोगी देश भक्ति से प्रेरित गीतों पर प्रस्तुति देते नजर आएंगे। इस मौके पर मराठी मुलगा रोहित राऊत ने ‘मां तुझे सलाम’ और ‘जय हो’ जैसे गानों पर प्रस्तुति दी। उनकी परफॉर्मेंस से जज पैनल में बैठे हिमेश रेशमिया इतने प्रभावित हुए कि रोहित को उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘मैं जहां रहूं’ में गाना गाने के लिए साइन कर लिया। रोहित राऊत की तारीफ करते हुए हिमेश रेशमिया ने कहा, ‘आपने आज की परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया दी, और जब भी आप मंच पर प्रस्तुति देते हैं, तो अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करते हैं। मैं अपनी आगामी फिल्म ‘मैं जहां रहूं’ में आपको बतौर प्लेबैक सिंगर आपका पहला ब्रेक देना चाहता हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। हम ‘नमस्ते लंदन’ के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए साथ काम कर रहे हैं। यह एक बहुत बढ़िया प्रोजेक्ट होगा और मुझे इस बात की खुशी है कि आप इस प्रोजेक्ट में हमारे साथ जुड़ रहे हैं।’
संगीतकार हिमेश रेशमिया इंडियन आइडल के प्रतियोगियों में से धड़ाधड़ नए हुनर को छांटने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने शो के प्रतियोगी सनी हिंदुस्तानी को अपनी फिल्म में गाने के लिए साइन किया था। हिमेश रेशमिया कुछ समय पहले सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्होंने एक रास्ते पर भीख मांगती औरत रानू मोंडल को अपने यहां गाने के लिए आमंत्रित किया।