यूपी विधानसभा में आज बजट सत्र के तीसरे दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा।आज तीसरे दिन सदन की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी.
अखिलेश ने कहा कि ये रटाया जाता है कि सपा के समय में सिर्फ 4 जिले में बिजली जाती थी। बिजली गई थी सरकार की थोड़ी गर्मी निकल गई।प्रश्नकाल के अंतर्गत सदन के सदस्य जनहित की समस्याओं को लेकर सवाल पूछेंगे.
इसके अलावा सदन में अन्य कामकाज निपटाया जाएगा. बजट सत्र के चौथे दिन 26 मई को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना करीब 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश करेंगे.
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विधानसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अपनी गर्मी निकालने के लिए कुछ अधिकारी सस्पेंड कर दिए।