Breaking News

Agniveer Recruitment: सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) हेतु Online registration 12 मार्च से

लखनऊ /आगरा (दया शंकर चौधरी)। सेना भर्ती कार्यालय (ARO) आगरा (Agra) के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों- अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा और आगरा के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (Agniveer General Duty), अग्निवीर तकनीकी (Agniveer Technical), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर (Agniveer (Clerk/Store Keeper) तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन (Agniveer Tradesman) 10वीं और 8वीं पास श्रेणियों के रूप में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online registration) 12 मार्च से 10 अप्रैल तक खोला गया है।

अग्निवीर भर्ती के लिए 17-1/2 वर्ष से 21 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थी पंजीकरण के लिए पात्र हैं। अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक पात्र हैं। भर्ती वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) और रैली के आयोजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं अर्थात अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया में आयोजित की जाएगी। इसके बाद वर्ष के अंत में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

भारतीय सेना का हिस्सा बनकर राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

इस वर्ष से अभ्यर्थी अपनी पात्रता के आधार पर अग्निवीर प्रविष्टि की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले अभ्यर्थियों को दो श्रेणियों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे। अपनी पसंद की श्रेणियों से संबंधित दो ऑनलाइन सीईई के लिए उपस्थित होना होगा। श्रेणियों की प्राथमिकता अभ्यर्थी द्वारा आवेदन चरण के दौरान ही भरी जाएगी।

IPL 2025: घरेलू क्रिकेट की फॉर्म बरकरार रखना चाहता यह खिलाड़ी, दिल्ली को दिलाना चाहता खिताब

इस वर्ष से शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नीति के अनुसार अनुकूलनशीलता परीक्षण से गुजरना होगा। अनुकूलनशीलता परीक्षण उन अभ्यर्थियों के चयन के लिए है जो भारतीय सेना के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं और सैन्य जीवन की चुनौतियों के अनुकूल होने में सक्षम हैं। अनुकूलनशीलता परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षा और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे।

About reporter

Check Also

विद्या मंदिर की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न, पुष्पवर्षा कर छात्रों का हुआ स्वागत

सुलतानपुर, (श्याम चंद्र श्रीवास्तव)। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Saraswati Vidya Mandir Senior Secondary ...