Breaking News

सतर्क रुख के साथ खुला शेयर मार्केट, Sensex में 10 अंकों की गिरावट

अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर ताजा चिंताओं के बीच बृहस्पतिवार को शेयर मार्केट सतर्क रुख के साथ खुले. आरंभ में बढ़त के साथ हरे निशान पर खुलने के बाद शेयर मार्केट लाल निशान पर कारोबार करने लगा. अभी सेंसेक्स 9.87 अंकों की गिरावट के साथ 40,641.77  निफ्टी 5.55 अंक लुढककर 11,993.55 पर कारोबार कर रहा है.

आज प्रातः काल सेंसेक्स 41.31 अंक यानी 0.10 फीसदी के नुकसान के साथ 40,610.33 अंक पर कारोबार करता दिखा. वहीं, निफ्टी 17.75 अंक यानी 0.15 फीसदी के नुकसान से 11,981.35 अंक पर कारोबार करता नजर आया.

इन कंपनी के शेयरों में नजर आई तेजी 
एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक  एसबीआई ( भारतीय स्टेट बैंक ) के शेयरों में तेजी नजर आई.

इनमें दिखी गिरावट
सेंसेक्स में भारती एयरटेल शुरुआती कारोबार में 1.51 फीसदी नीचे आ गया. एक्सिस बैंक, येस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज  महिंद्रा एंड महिंद्रा भी नुकसान में कारोबार करते नजर आए.

कल बुधवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स (Sensex) 181 अंकों की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड लेवल 40,651  निफ्टी (Nifty) 59 अंकों की तेजी के साथ 11,999.10 के लेवल पर बंद हुआ. कल रिलायंस इंडस्ट्रीज  एयरटेल के शेयरों में तेजी नजर आई.

About News Room lko

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...