Breaking News

Rajendra Raja : ‘राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप’ काव्य ग्रंथ का लोकार्पण

दिल्ली के नैशनल विक्टर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रख्यात कवि राजेन्द्र राजा Rajendra Raja की नव प्रकाशित काव्य कृति राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप का भव्य लोकार्पण का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई कवियों व साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Rajendra Raja के काव्य ‘राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप’ का लोकार्पण

गत रविवार प्रख्यात कवि श्री राजेन्द्र राजा Rajendra Raja की नव प्रकाशित काव्य कृति राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप का भव्य लोकार्पण आयोजन नैशनल विक्टर पब्लिक स्कूल के प्रांगण, दिल्ली में किया गया। जिसमें चेयरमैन डॉ वेद प्रकाश पांचाल की अध्यक्षता में साहित्यकारों का बड़ा जमावड़ा रहा।

राष्ट्रवादी साहित्यकार संघ के बैनर तले मुख्य अतिथि डॉ परमानन्द पांचाल, विशिष्ट अतिथि सर्वश्री माया प्रकाश त्यागी, रमेश बाबू शर्मा व्यस्त, राधेश्याम बंधु, बालकृष्ण बालेन्दु, गिरिराज किशोर सक्सेना, मुख्य वक्ता डॉ हरी सिंह पाल, डॉ बृजपाल सिंह संत रहे।

लोकार्पण के उपरांत गरिमा मय और सरस कविता गोष्ठी में सर्व श्री प्रीतम शर्मा प्रीतम, ‘चेतन’ नितिन खरे, राम चरण सिंह साथी, मुकेश पांचाल, डॉ कुसुम वियोगी,प्रेम शुक्ला,प्रीति विश्वास, सुरेश पाल जसाला, जे पी शर्मा, संदीप वशिष्ठ, नरेश शामली, संजय गिरी आदि कविओं का कविता पाठ हुआ। मंच संचालन का कार्य डॉ कृष्ण कान्त मधुर ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...