- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, June 16, 2022
लखनऊ। शारीरिक शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस साप्ताहिक शिविर के तीसरे दिन आज विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार एवं खड़े होकर किए जाने वाले आसनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उसका अभ्यास भी कराया गया।
आज के सत्र में शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा ने योगासनों की बारीकियों को समझाया तथा योगाभ्यास के दौरान की आने वाली त्रुटियों का समाधान किया।साथ में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को योग की महत्ता के बारे में बताया।