राजस्थान के अजमेर में राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन अजमेर शाखा के तत्वावधान में आज जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। डॉक्टर्स डे के मौके पर आयोजित रैली का शुभारंभ जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. वीबी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
साइकिल रैली बजरंगगढ़ चौराहे से प्रारंभ होकर रीजनल कॉलेज चौराहे तक गई और आनासागर चौपाटी पर आकर समाप्त हो गई। साइकिल रैली में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सकों, सहायक आचार्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों के अलावा मेल व फीमेल नर्सिंग स्टाफ ने भी भाग लिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्याम भूतड़ा ने बताया, डॉक्टर्स डे पर आयोजित साइकिल रैली का विशेष मकसद कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक करना रहा। रैली में विशेष प्रकार के संदेशात्मक पोस्टर लिए साइकिल सवार चिकित्सक संदेश दे रहे थे और लोगों को सुरक्षित टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे थे।
प्रसंगवश आज ही डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के मौके पर अजमेर नगर निगम की ओर से सायंकालीन कार्यक्रम में 51 चिकित्सकों तथा 11 चार्टर्ड अकाउंटेंटों का सम्मान जिला कलेक्टर की सदारत में आयोजित होगा।