Breaking News

डॉक्टर्स डे पर साइकिल रैली का आयोजन

राजस्थान के अजमेर में राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन अजमेर शाखा के तत्वावधान में आज जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। डॉक्टर्स डे के मौके पर आयोजित रैली का शुभारंभ जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. वीबी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

साइकिल रैली बजरंगगढ़ चौराहे से प्रारंभ होकर रीजनल कॉलेज चौराहे तक गई और आनासागर चौपाटी पर आकर समाप्त हो गई। साइकिल रैली में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सकों, सहायक आचार्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों के अलावा मेल व फीमेल नर्सिंग स्टाफ ने भी भाग लिया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्याम भूतड़ा ने बताया, डॉक्टर्स डे पर आयोजित साइकिल रैली का विशेष मकसद कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक करना रहा। रैली में विशेष प्रकार के संदेशात्मक पोस्टर लिए साइकिल सवार चिकित्सक संदेश दे रहे थे और लोगों को सुरक्षित टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे थे।

प्रसंगवश आज ही डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के मौके पर अजमेर नगर निगम की ओर से सायंकालीन कार्यक्रम में 51 चिकित्सकों तथा 11 चार्टर्ड अकाउंटेंटों का सम्मान जिला कलेक्टर की सदारत में आयोजित होगा।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...