लखनऊ। माधव सभागार, निराला नगर, लखनऊ में दिव्यांग सशक्तिकरण समारोह ‘‘प्रयत्न’’ भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता इन्द्रेश कुमार सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी आरएसएस द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष विद्या भारती उ.प्र. उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलित करके हुआ। इन्द्रेश कुमार ने समारोह में आये सभी दिव्यांग जनो के देश भक्ति गीत, नृत्य आदि प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने के बाद उन बच्चों को सम्मानित भी किया।
सशक्तिकरण समारोह में
सशक्तिकरण समारोह में अपने सम्बोधन में इन्द्रेश कुमार ने कहा-‘‘यह विकलांगता नहीं दिव्यागंता है अभिशाप नहीं वरदान है। भगवान, खुदा, गॉड, वाहेगुरू, ईश्वर, राम, कृष्ण, शिव ये सब ऊपर वाले के रूप और नाम हैं, इनकी सच्ची पूजा गरीबों, कमजोरों और पिछड़ों तथा असहायों को प्यार करने और उनका सम्मान करने में उनको विकसित करने सहायता करने में है।
सम्मानित हुए चिकित्सक
डा. पूरन चन्द्र, डा. विश्वजीत, डा. सुमित रूंगटा, डा. अभिषेक, डा. धीरेन्द्र, डा. वेद प्रकाश। दृष्टिवाधित एवं अन्य संस्थाओं ने भाग लिया- सेन्ट फ्रान्सेस, बालागंज, जयति भारत्म, जानकीपुरम, नवदीप विशिष्ट विद्यालय हुसैनगंज, सीमा सेवा संस्थान, इन्दिरा नगर, राजकीय ममता विद्यालय, राजकीय संकेत विद्यालय, प्रयास राजकीय विद्यालय, राजकीय स्पर्श दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज, मोहान रोड, नव ज्योति दृष्टिबाधित मोहनलालगंज, ज्योति किरण स्कूल स्पार्क इण्डिया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और सम्मानित हुए।
मेडिकल कालेज के लिम्ब सेण्टर विभाग के डा. विनोद अग्रवाल के माध्यम से कई दिव्यांग लोगों ने संगीत सांस्कृतिक नृत्य, कविता पाठ भी किया। कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एस.पी. सिंह जी भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राष्ट्रीय एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरमेश सिंह एवं आयोजक मण्डल में दीपक अग्रवाल, अनुज गुप्ता, संगम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, वरूण विष्णु, विनय , सुधीर गुप्ता, विनय , अरविन्द , विमल , विश्वजीत , विकास अवस्थी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनीता जोहरी द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें :- भाजपा कार्यकर्ताओ ने अटल जी के अस्थि कलस पर किया पुष्पार्चन