गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के मुंडेरा बाजार में श्री श्याम परिवार परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के आखरी दिन नगर के वार्ड संख्या छः स्थित श्री श्याम मनोकामना सिद्ध मन्दिर में मंगल पाठ का आयोजन का आयोजन हुआ। यह आयोजन आकाशवाणी कलाकार गोपाल पाण्डेय द्वारा दोपहर एक बजे से शुभारम्भ किया गया। जिसका शुभारम्भ श्री श्याम बाबा की ज्योति प्रज्वन कर बिधि बिधान से पूजा अर्चना कर मंगल पाठ और भजन के माध्यम से गोपाल पाण्डेय द्वारा जलती रहे खाटू वाले ज्योति थारे जलती रहे के बाद श्री गणेश बन्दना गण राज गजानंद आयो भरो रंग कृतन भजन का कार्यक्रम हुआ।
इसके बाद पितरो का भी आह्वान किया गया। भजन के शुरुआत में श्याम परिवार व नगर कि सैकड़ो महिला मंगल पाठ में शामिल रही। वही श्री श्याम बाबा को फूलो से सजाया गया था। कार्यक्रम के अंत में महिलायों ने आपस में फूलो की होली खेली
और अन्त में कार्यक्रम का समापन आरती कर प्रसाद ग्रहण किया गया।
जिसमें श्याम परिवार के मंगल पाठ में नगर अध्यक्ष सुनीता गुप्ता मंजू सुरेका, आशारानी लाठ, ममता लाठ, सरिता अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, पूनम शर्मा, किरण सुरेका, नगर के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योती प्रकाश गुप्ता, श्याम परिवार के पंकज लाठ, अतुल अग्रवाल, प्रमोद सुरेका, अजय लाठ, अन्नू अग्रवाल, राजेश लाठ, संतोष अग्रवाल, राधा कृष्ण अग्रवाल, मनोज लाठ, अनूप खेतान, पंकज खेतान, अशोक सिंह, शिखर सिंह, प्रशांत सिंह, प्रकाश चन्द नन्हे, राज कुमार व्यास, प्रभु नाथ गुप्ता, योगेश पाण्डेय आदि तमाम लोग रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल