Breaking News

सर्दियों में अपनी स्किन को ग्लोविंग व सॉफ्ट रखने के लिए अपने ये फेस पैक

सर्दियों में अक्सर महिलाएं ठंड की वजह से अपना ध्यान कम रखती है। ठंड के कारण स्किन अपनी नमी खो देती है। जिससे उन्हें ड्राई स्किन, पिंपल, डार्क-सर्कल, झुर्रियों आदि समस्या का सामना करना पड़ता हैं। तो चलिए आज हम आपको एक सिंपल से होममेड पैक के बारे में बताते है जिसके इस्तेमाल से आपको अच्छा रिजल्ट मिलने के साथ आपका टाइम भी बचेगा। नेचुरल चीजों से बना यह पैक स्किन को माश्चर और पोषण भी करेगा। इसे हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाने से ही चेहरा ग्लोइंग, बेदाग और खूबसूरतनजर आएगा।

तो चलिए, बताते है इस पैक को बनाने और यूज करने के तरीके के बारे में…

पैक बनाने की सामग्री

अंडा- 1 (सफेद भाग)
ऐलोवेरा जैल- 1 टेबलस्पून
बेसन- 1 टेबलस्पून
मलाई-1 टेबलस्पून

पैक बनाने की विधि

– सबसे पहले एक बाउल में मलाई और ऐलोवेरा जैल मिक्स करें। – इसमें बेसन, अंडे का सफेद हिस्सा डालें और मिक्स करके पतला सा पेस्ट तैयार कर लें।

पैक लगाने और उतारने का तरीका

– सबसे पहले चेहरे पर लगा मेकअप रिमूव करें।
– अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए।
15-20 मिनट या पैक सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें।

अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस पैक को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं।

फायदे

ऐलोवोरा जैल

एंटी-ऑक्‍सीडेंट और एंटी एजिंग गुणों से भरपूर ऐलोवेरा जैल स्किन की नमी बरकरार रखने में मदद करता है। इससे चेहरे के दाग- धब्बें, झुर्रिया दूर होती है।

मलाई

इसके इस्तेमाल से ड्राई स्किन से राहत मिलने के साथ पोषण मिलता है। इससे त्वचा खूबसूरत और जवां नजर आती है।

अंडा का सफेद भाग

इसे यूज करने से पिंपल, ब्लैकहेड्स, डैमेज पड़ी स्किन से राहत मिलती है। अंडा डैमेज पड़ी स्किन को रिपेयर कर चेहरे पर निखार जगाने का काम करता है।

बेसन

कई फायदों से भरा होने के कारण यह अक्सर महिलाओं द्वारा चेहरे की रंगत निखारने के लिए यूज किया जाता है। इसे स्किन पर लगाने से टैन, कील-मुंहासे, झुर्रियों आदि परेशानियों से बचा जा करता है। यह चेहरे में मौजूद गंदगी को निकालकर ग्लो लाने में मदद करता है।

About News Room lko

Check Also

मानसून आने से पहले ही अपने कलेक्शन में शामिल करें ऐसे कपड़े

मई-जून की भीषण गर्मी के बाद कई जगह हुई बारिश से लोगों को काफी राहत ...