Breaking News

बैडमिंटन चैंपियनशिप के मुकाबले में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की रही जोड़ी

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार से ओडेंस शहर में हुआ. इस टूर्नामेंट में कई भारतीय शटलर भाग ले रहे हैं. युगल वर्ग मुकाबले में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी  चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया. दोनों ने मिलकर कोरिया के दुनिया नंबर 26 की जोड़ी किम जी जंग  ली योंग डे को सीधे सेटों में 24-22, 21-11 से मात दी.

आज दिन के अन्य मुकाबलों में महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा  एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी जापान की मायु मात्सुमोतो  वकाना नागहारा का सामना करेगी. दुनिया चैंपियन पीवी सिंधु अगस्त में दुनिया चैंपियन बनने के बाद पिछले महीने चाइना ओपन  कोरिया ओपन में क्रमश: पहले  दूसरे दौर में ही बाहर हो गई थीं.

संसार की छठे नंबर की इस शटलर ने इस सत्र में बीडब्ल्यूएफ दुनिया टूर का खिताब नहीं जीता है. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु अपने अभियान की आरंभ इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजंग के विरूद्ध करेंगी. सिंधु का 16वें नंबर की खिलाड़ी के विरूद्ध 5-0 का रिकॉर्ड है.

साइना नेहवाल से भी उम्मीदें
सिंधु के अतिरिक्त संसार की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल भी कठिन दौर से गुजर रही हैं. जनवरी में इंडोनेशिया ओपन जीतने के बाद से ही वह फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं. वह चाइना  कोरिया ओपन में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी. पिछली बार की फाइनलिस्ट साइना पहले दौर में जापान की 12वें नंबर की सयाका तकाहाशी से भिड़ेगी, जिन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी को अगस्त में थाईलैंड ओपन में हराया था.

श्रीकांत की वापसी
घुटने की चोट से उबरकर वापसी कर रहे पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन के विरूद्ध तो दुनिया चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत महान लिन डैन का सामना करेंगे. पारूपल्ली कश्यप पहले दौर में थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन से तो डेंगू से उबरने के बाद वापसी करने वाले एचएस प्रणय इंडोनेशियाई के एंथोनी सिनिसुका गिंटिग से खेलेंगे.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...