Breaking News

WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करना हुआ आसान, जानिए कैसे…

WhatsApp अपने यूजर्स को फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट होने के लिए कई शानदार फीचर ऑफर करता है। यूजर वॉट्सऐप के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने दोस्तों और परिवार वालों को मेसेज के साथ फोटो और वीडियो भी भेज सकते हैं। वॉट्सऐप की खास बात है कि इसमें वॉइस और वीडियो कॉलिंग का भी फीचर मिलता है।

हालांकि, वॉट्सऐप में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर ऑफर नहीं किया जाता है। अगर आप किसी खास वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करके उसे सेव रखना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज पर वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

आईफोन पर ऐसे रिकॉर्ड करें वॉट्सऐप कॉल

आईफोन पर वॉट्सऐप कॉल्स को रिकॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ऐसा कोई ऐप मौजूद नहीं है, जो आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप #कॉल_रिकॉर्ड करने की सुविधा देता हो। हालांकि, इसके बावजूद भी एक जुगाड़ है, जिससे आप आईफोन पर वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

– सबसे पहले Mac कंप्यूटर पर Quick Time ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करें।
– आईफोन को मैक से कनेक्ट करें और क्विकटाइम ऐप को ओपन करें।
– ऐप ओपन होने के बाद फाइल ऑप्शन में जाएं और New Audio Recording ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
– अब ऑप्शन में आईफोन को सेलेक्ट करें और क्विक टाइम में रिकॉर्ड बटन पर टैप करें।
– इसके बाद आईफोन से वॉट्सऐप कॉल करें और ऐड यूजर वाले आइकन पर टैप कर दें।
– ऐसा करते ही वॉट्सऐप कॉल की ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। रिकॉर्ड हुई कॉल मैक में सेव होगी।

ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर ऐसे रिकॉर्ड करें वॉट्सऐप कॉल

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर Cube Call ऐप को सर्च करें। ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद #वॉट्सऐप ओपन  करें। वॉट्सऐप में अब आपको कॉल करने या रिसीव करने पर Cube Call का विजेट दिखेगा। अगर आपको विजेट न दिखे तो क्यूब कॉल ऐप को ओपन करके वॉइस के के लिए Force VoIP सेलेक्ट करें। अब यह ऐप ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप वॉइस कॉल को रिकॉर्ड करके उसे इंटरनल मेमरी में सेल करना शुरू कर देगा।

About News Room lko

Check Also

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः प्रो प्रतिभा गोयल

• अयोध्या केवल शहर ही नही बल्कि भावनाओं का शहरः नगर आयुक्त संतोष कुमार • ...