Breaking News

देवरिया बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं- दयाशंकर सिंह

• 1769 करोड़  की लागत से देवरिया बस स्टेशन का होगा रिनोवेशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि जनपद देवरिया स्थित पुराने बस स्टेशन परिसर में व्यवसायिक काम्पलेक्स, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय एवं बेसमेंट में पार्किंग का निर्माण जल्द किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में ₹1769.32 लाख (रूपये सत्रह करोड़ उन्हत्तर लाख बत्तीस हजार मात्र)का खर्च आने का अनुमान है।

देवरिया बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं- दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके निर्माण हेतु उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम किश्त के रूप में 25 प्रतिशत के समतुल्य धनराशि ₹442.33 (रूपये चार करोड़ बयालीस लाख तेतीस हजार मात्र) राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी।

👉🏼काशी विश्वनाथ धाम में 7 लाख के करीब भक्तों ने किए दर्शन, तस्वीरों में देखें झलकियां

परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में परिवहन निगम प्रदेश में एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं से युक्त बस स्टेशन का निर्माण करा रहा है, ताकि बस स्टेशन पर ही यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। देवरिया बस स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में विकास को और बल मिलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...