Breaking News

पवन सिंह चौहान बने यूपी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के सह संयोजक

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन को विस्तार देते हुए 22 प्रकोष्ठों के संयोजकों व सह संयोजकों के नामों की घोषणा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कानून एवं विधि प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, बुनकर प्रकोष्ठ, मछुआरा प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ, शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ, श्रम प्रकोष्ठ, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी प्रकोष्ठ व दिव्यांग प्रकोष्ठ सहित 22 प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक और सहसंयोजकों के नामों का ऐलान किया है।

वहीं भाजपा ने शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ में से सह संयोजक लखनऊ के मशहूर समाज सेवी एवं ऐस आर ग्रूप आफ इन्स्टिटूशन के संस्थापक पवन सिंह चौहान को बनाया है।

पवन सिंह चौहान ने कहा, सरकार ने जो मुझपे भरोसा जताया है उसका मैं आभारी हूँ और मैं सरकार को यह आश्वासन देता हूँ की मैं यह भार की जिम्मेदारी बहुत ही ईमानदारी से निभाऊँगा और इस प्रकोष्ठ को सर्वोच्च पर ले जाऊँगा।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...