Breaking News

जनसंघ विकास संगठन के बैनर तले निकाला गया शांति मार्च

मोहम्मदी खीरी। जनसंघ विकास संगठन कार्यालय मोहम्मदी पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में तुलसी पूजन का कार्यक्रम व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती का कार्यक्रम श्रद्धा पूर्वक मनाया गया, जिसमें वक्ताओं ने अपने भाषण और कवियों ने कविताओं के माध्यम से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को नमन किया।

अपना घर पाने के लिए दस साल से परेशान लोगों ने खोला बिल्डर के खिलाफ मोर्चा

तत्पश्चात गुरु तेग बहादुर सिंह जी एवं गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके सहित परिवार को नमन करने के लिए जनसंघ विकास संगठन के नेतृत्व में गुरुद्वारा पहुंचकर कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा कमेटी के साथ लेकर के नगर मोहम्मदी में अशोक चौराहे से बाजार गंज, बरवर चौराहे होते हुए गुरूद्वारा पहुंचकर भारत माता की जय, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल नारों के साथ नगर में भ्रमण करके गुरु तेग बहादुर सिंह जी, गुरु गोविंद सिंह जी एवं शहीद परिवार को नमन करके दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

‘न्यू इंडिया’ को ‘स्वस्थ भारत’ में बदलेंगे आयुर्वेद और योग

जनसंघ विकास संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम शांति और सादगी का कार्यक्रम था। इस मौके पर हमारे पदाधिकारियों ने शहीदों को नमन किया और क्षेत्र में शांति और भाईचारा का संदेश देने का छोटा सा प्रयास था। इस मौके पर सरदार अमरीष सिंह, प्रधान गुरुद्वारा कमेटी मोहन सिंह, संतोष सिंह, बलदेव सिंह खजांची, गुरबाज सिंह, प्रधान दरवारा सिंह, प्रधान रेशम सिंह, उपप्रधान आदि गुरूद्वारा कमेटी मोहम्मदी व जनसंघ विकास संगठन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, जिला अध्यक्ष जसविंदर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सतीश शर्मा, जिला विधिक सलाहकार बसंत लाल शर्मा, जिला प्रवक्ता गोपाल तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान, जिला महामंत्री संतोष दीक्षित, रामनिवास दीक्षित, संतोष मिश्रा, दीनदयाल गौतम, पुनीत मिश्रा, अतुल मिश्रा, भास्कर मिश्रा, रवि त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, रामगोपाल यादव, प्रमोद त्रिवेदी, अनुराग शुक्ला सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

आज भी प्रासंगिक हैं अटल बिहारी वाजपेयी और वीर सावरकर के विचार

रिपोर्ट-हरविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...