Breaking News

गुरूद्वारा नाका हिण्डोला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया फाल्गुन माह संक्रान्ति पर्व

लखनऊ। श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला लखनऊ में आज 13 फरवरी को फाल्गुन माह संक्रान्ति पर्व बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

👉‘इस्राइल को हथियारों की सप्लाई रोके अमेरिका’, राफा पर हमले के बाद नाराज हुआ यूरोपीय संघ

शाम का विशेष दीवान 6:15 बजे श्री रहिरास साहिब के पाठ से प्रारम्भ हुआ जो रात्रि 9:20 बजे तक चला जिसमें रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने अपनी मधुरवाणी में “फलगुणि अनंद उपारजना हरि सजन प्रगटे आई। संत सहाई राम के कर किरपा दिया मिलाए।” शबद कीर्तन एवं नाम सिमरन द्वारा आई हुई साध संगतों को निहाल किया, उसके उपरान्त ज्ञानी सुखदेव सिंह ने फाल्गुन माह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस माह में भक्तों के मन में एक विशेष आनन्द की अनुभूति होती है, क्योंकि वह भक्ति के सहारे परमात्मा को पा लेते हैं।

गुरूद्वारा नाका हिण्डोला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया फाल्गुन माह संक्रान्ति पर्व

प्रभु को प्राप्त कर लेने का आनन्द सबसे निराला है। वह एक अलग सी मस्ती वाली अवस्था होती है लेकिन परमात्मा का मिलना आसान काम नही। श्री गुरु अरजन देव जी कहते हैं कि प्रभु के भक्तजनों की सहायता से ही प्रभु पाया जा सकता है।

👉सपा के गढ़ पहुंचे एमपी के सीएम मोहन यादव, बोले- यूपी और आजमगढ़ से है मेरा खास नाता

क्योंकि भक्त जन जानते हैं कि परमात्मा किस तरह मिलता हैं। हमें अपनी भाग-दौड़ की जिन्दगी में आनन्द खोजने की कोशिश करनी चाहिए। एकान्त में बैठकर इस फाल्गुन माह के मौसम में प्रभु भक्ति कर अपने जीवन को आनन्दित करना चाहिए। यही जीवन जीने का ढंग है।

भाई सुखप्रीत सिंह लखनऊ वालों ने अपनी मधुर वाणी में एैसे गुर कउ बलि बलि जाइएै आपि मुकतु मोहि तारै। बाणी गुरु, गुरु है बाणी विच बाणी अमृत सारे। शबद कीर्तन गायन कर समूह संगत को निहाल किया। कार्यक्रम का संचालन सरदार सतपाल सिंह मीत ने किया।

दीवान की समाप्ति के उपरान्त लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा ने साध संगतों को फाल्गुन माह संक्रान्ति पर्व की बधाई दी। उसके उपरान्त महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू की देखरेख में दशमेश सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने गुरू का लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...