Breaking News

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशनों के मध्य नई विद्युतकर्षण लाइन का किया निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत आज सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशनों के मध्य 4 किमी रेल खंड का दोहरीकरण एवं 25,000 वोल्ट एसी क्षमता के नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का संरक्षा परीक्षण मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग एवं पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एससी श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) ओपी सिंह, मुख्य सिगनल इंजीनियर ज्ञान प्रकाश नारायण, मुख्य इंजीनियर (टीपी) संदीप कुमार तथा लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार समेत मंडल व निर्माण संगठन के अधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया।

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशनों के मध्य नई विद्युतकर्षण लाइन का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने सर्वप्रथम सीतापुर सिटी रेलवे स्टेशन (उत्तर रेलवे) पर दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप सेफ्टी अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, फाउलिंग मार्क आदि की संरक्षा परखी।

👉1961 के बाद आए लोगों को निर्वासित करने के CM के बयान पर उठे सवाल; जानें क्या है विशेषज्ञों की राय

इसके पश्चात मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, अधिकारियों के साथ 11.00 बजे मोटर ट्राली से सीतापुर सिटी-सीतापुर जं0 स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत के निमित्त बनी नई लाइन के संरक्षा निरीक्षण हेतु रवाना हुए।

👉सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए गये बाराबंकी स्टेशन पर किया निरीक्षण

इस दौरान स्टेशनों के मध्य स्टेशन यार्ड पर पॉइंट एवं क्रॉसिंग, 52सी समपार, एसईजे संख्या-50, मेजर ब्रिज संख्या-65 , कर्व संख्या 34, माइनर ब्रिज 139, कर्व संख्या 32, समपार संख्या 93, स्टेशन यार्ड एवं पॉइंट एवं क्रॉसिंग का संरक्षा निरीक्षण किया तथा दोहरीकृत (विद्युतीकृत) रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप सभी गेट मैनो की कार्यशीलता एवं संरक्षा सजगता को परखा।

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशनों के मध्य नई विद्युतकर्षण लाइन का किया निरीक्षण

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने सीतापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुॅचने पर पैनल रूम, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, सिगनलिंग, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई को देखा तथा स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य कुशलता परखी।

👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने विभागाध्‍यक्षों और मण्‍डल रेल प्रबंधकों के साथ की कार्य प्रगति की समीक्षा

निरीक्षण के उपरान्त अधिकतम गति से दोहरीकृत विद्युत लाइन पर विद्युत इंजन युक्त स्पेशल ट्रेन से इस स्पीड ट्रायल के दौरान सीसीआरएस स्पेशल 110 किमी प्रति घंटे की अनुमेय गति से तप्पा खजुरिया-सीतापुर सिटी-सीतापुर जंक्शन स्टेशनों के मध्य चलाई गई। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सीतापुर सिटी-सीतापुर जंक्शन के मध्य गति परीक्षण सफल रहा।

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशनों के मध्य नई विद्युतकर्षण लाइन का किया निरीक्षण

आम जनता से अपील की गई है कि आज से इस रेलखण्ड को दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत समझें और नए विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक तथा ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर-।।, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...