Breaking News

दिल्ली एनसीआर को बड़ा तोहफा, Pink line मेट्रो का शुभारम्भ

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार को एक बड़ा तोहफा मिला है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सुबह दिल्ली Pink line मेट्रो के शिव विहार- त्रिलोकपुरी रूट का उद्घाटन किया। उन्होंने मेट्रो भवन से इस रूट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

Pink line : त्रिलोकपुरी संजय झील से..

  • मेट्रो की ये पिंक लाइन त्रिलोकपुरी संजय झील से लेकर शिव विहार मेट्रो स्टेशन तक है।
  • डीएमआरसी प्रवक्ता के अनुसार मेट्रो का ये रूट 17.86 किलोमीटर लंबा है।
  • इस रूट पर कुल 15 मेट्रो स्टेशन हैं।
  • ये पूरा रूट और इसके सभी स्टेशन एलिवेटेड हैं।
  • आनंद विहार में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के ऊपर से मेट्रो कॉरिडोर गुजर रहा है।

दिल्ली मेट्रो दुनिया के दस सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल

इस लाइन के खुलने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 313.86 किलोमीटर लंबा हो जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया के दस सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो रही है।

मेट्रो के इस रूट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस पर तीन इंटरचेंज होंगे। पहला इंटरचेंज आनंद विहार (ब्लू लाइन), कड़कड़डूमा (ब्लू लाइन) और वेलकम (रेड लाइन) होगा। मेट्रो का ये रूट पिंक लाइन, ब्लू लाइन लाइन और रेड लाइन को जोड़ने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...