Breaking News

PKL 2022: आज पटना पाइरेट्स और पुणेरी पल्टन के बीच होगा जबर्दस्त मुकाबला, देखें Dream11

प्रो कबड्डी लीग  के नौवें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आज लीग का दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में आज छह टीमें एक्शन में दिखेंगी।वीवो प्रो कबड्डी के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है। हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप पर लाइव मैच देख सकते हैं।

 ड्रीम11 प्रेडिक्शन

  • डिफेंडर्स : अंकित, मोहित, सुरेंदर नड्डा
  • आल राउंडर्स : दीपक हूडा
  • रेडर्स : मनिंदर सिंह, राकेश नरवाल, मंजीत

PKL 2022 Dream11 : कप्तान और उपकप्तान टिप्स

कप्तान – मनिंदर सिंह : उपकप्तान -राकेश नरवाल

PKL 2022 Live : वीवो प्रो कबड्डी लाइव प्रसारण, स्ट्रीमिंग

वीवो प्रो कबड्डी में शनिवार (8 अक्टूबर) को पहला मैच पटना पाइरेट्स और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा।आप अपनी ड्रीम11 टीम में कौन से प्लेयर्स सकते हो। लाइव मैच कहां और कब प्रसारित (PKL 2022 Live) होगा, इसकी जानकारी भी दी गई है।

आज पटना पाइरेट्स पुणेरी पलटन, गुजरात जाएंट्स, तमिल थलाईवाज, बंगाल वारियर्स और हरियाणा स्टीलर्स की टीम मैदान में होंगी। ये सभी टीमें बड़ी जीत हासिल कर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल करना चाहेंगी।

प्रो-कबड्डी लीग के नौवें सीजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरट्स, पुणेरी पलटन, गुजरात जायंट्स, हरियाना स्टीलर्स, बंगाल वारियर्स, तमिल थलाइवाज, तेलगु टाइटंस, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा हैं। पहले राउंड में कुल 66 मैच खेले जाएंगे।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...