पडरौना, (मुन्ना राय)। नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) हेतु पौधरोपण (Plantation) संग जन्मोत्सव (Birthday Celebration) अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को पडरौना नगर (Padrauna City) स्थित गायत्री शक्ति पीठ (Gayatri Shakti Peeth) परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता राज केशर सिंह (Senior Advocate Raj Keshar Singh) के जन्मोत्सव पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भाजपा पर जमकर साधा निशाना, बोले- डबल इंजन की सरकार ने डबल ब्लंडर किया
अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने के बाद राज केशर सिंह ने उपस्थित लोगों से अपने अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने की अपील की।
अधिवक्ता राज केशर सिंह ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया के समक्ष पर्यावरण प्रदूषण की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। इसके निदान हेतु अधिकाधिक पौधे लगाने व बचाने की जरूरत है। उन्होंने नयी दिशा द्वारा जन्मदिन पर चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान की सराहना की।
जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी
इस अवसर पर डॉ शम्भू प्रसाद, शंकर प्रसाद अग्रवाल, सुदामा प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल, सुधीर वर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, जनार्दन प्रसाद एवं नयी दिशा सचिव डॉ हरिओम मिश्र आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।