Breaking News

खुन खुनजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्रा परिषद का चुनाव संपन्न, शिवांशी सैनी अध्यक्ष व वंशिका निगम सचिव निर्वाचित

लखनऊ। खुन खुनजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्रा परिषद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कक्षा प्रतिनिधि के पदों पर चुनावी प्रक्रिया संपन्न की गई। समस्त प्रत्याशियों ने चुनावी प्रक्रिया में सभी छात्राओं से वोट देने की अपील की। एक सप्ताह पूर्व से ही प्रत्याशी छात्राओं ने अपना प्रचार प्रसार जोर शोर से किया। उन्होंने छात्राओं के हित में कार्य करने की बात कहीं।

👉यूपी में 12 कम्प्रेस्ड बायोगैस तथा बायो डीजल के उत्पादन संयंत्रों को मिली मंजूरी…

खुन खुनजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्रा परिषद का चुनाव संपन्न, शिवांशी सैनी अध्यक्ष व वंशिका निगम सचिव निर्वाचित

चुनावी प्रक्रिया सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई। 12 बजे तक कुल 310 छात्राओ ने मतदान दिए। इस मतदान प्रक्रिया में छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया। इसमें अध्यक्ष पद पर शिवांशी सैनी (बीए तृतीय वर्ष) विजयी रही तथा शिवानी शुक्ला (एमए) द्वितीय स्थान पर रही। उपाध्यक्ष पद पर अदीबा खान (बीए) विभाग तथा नैनसी मौर्या (बीएड) विभाग विजयी रही तथा द्वितीय स्थान पर मानसी कश्यप (एमए) रही।

खुन खुनजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्रा परिषद का चुनाव संपन्न, शिवांशी सैनी अध्यक्ष व वंशिका निगम सचिव निर्वाचित

सचिव के पद पर वंशिका निगम विजयी रही तथा द्वितीय स्थान पर अनुश्री वर्मा रही। संयुक्त सचिव के पद पर ख़ुशी वर्मा विजयी रही तथा द्वितीय स्थान पर करिश्मा रही। कक्षा प्रतिनिधि के चुनाव में (बीए प्रथम वर्ष) से शैला (बीए द्वितीय वर्ष) से करिश्मा चौरसिया (तृतीय वर्ष) से प्रतिभा गौतम बीकॉम से तूसी कश्यप एमए से सुप्रिया रावत तथा बीएड विभाग से मनप्रीत कौर चुनी गई।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय में 31 अक्टूबर से शुरू हो रहे वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘संस्कृति सुरभि’ की तैयारियां जोरों पर

खुन खुनजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्रा परिषद का चुनाव संपन्न, शिवांशी सैनी अध्यक्ष व वंशिका निगम सचिव निर्वाचित

यह चुनावी प्रक्रिया डॉक्टर रंजीत कौर (प्रभारी) डॉ मनीषा उपाध्याय, डॉ सुमन लता सिंह, डॉ स्नेह लता शिवहरे, डॉ रूचि यादव, डॉ प्रियंका, डॉ शालिनी शुक्ला एवं अन्य समस्त शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न करायी गयी। यह समस्त चुनावी प्रक्रिया महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया के आदेशानुसार संपन्न कराई गई जिससे छात्राओ में नेतृत्व क्षमता विकसित की जा सके।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...