Breaking News

PM मोदी ने अभिनेता चिरंजीवी को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए ‘भारतीय फिल्मों का इस वर्ष का व्यक्तित्व’ पुरस्कार दिए जाने पर उन्हें सोमवार को बधाई दी।

चिरंजीवी को यह सम्मान गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों दिया गया। मोदी ने इस संदर्भ में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट पर अभिनेता #चिरंजीवी को बधाई दी।

PM मोदी ने ट्वीटर पर संदेश में कहा, “ चिरंजीवी गारु उल्लेखनीय हैं। उनके समृद्ध काम, विविध भूमिकाओं और अद्भुत प्रकृति ने उन्हें पीढ़ियों से फिल्म प्रेमियों के लिए प्रिय बना दिया है। @IIFIGoa में इस वर्ष का भारतीय फिल्म व्यक्तित्व से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई।

About News desk

Check Also

अभिनेत्री वेदिका कुमार को ‘यक्षिनी’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिला OTT Play Award 2025

Entertainment Desk। पेट्टा रैप, कंचना 3, मुनि, परदेसी, कालई, शिवलिंग, द बॉडी, फियर, रज़ाकार, रूलर ...