Breaking News

वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से आज पीएम मोदी ने की बातचीत कहा-“लोगों को मतदान का महत्व…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से बातचीत की. नमो ऐप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा , ‘ हर वोट महत्वपूर्ण है , हमें लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताना चाहिए .’

पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पुनरुद्धार , महिला सशक्तिकरण , अवसंरचना और स्वास्थ्य देखभाल विकास सहित कई विषयों पर चर्चा की. एक कार्यकर्ता के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे किसानों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए कहा.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया जिससे काशी के लोगों को बड़े पैमाने पर फायदा हो रहा है. लोगों से नमो ऐप में ‘ कमल पुष्प ‘ नामक एक खंड में योगदान करने का आग्रह किया.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी.  वाराणसी में सातवें चरण में मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी

About News Room lko

Check Also

राज्य कर में सालाना 44 करोड़ की मलाईदार कुर्सी के लिए मची होड़, 2210 करोड़ का है सालाना कलेक्शन

लखनऊ:  दो लाख रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार डिप्टी कमिश्नर के हटने के ...