Breaking News

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी सिंह और महानिरीक्षक (प्रशासन) आईटीबीपी (ITBP) एससी ममगैन ने एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू (MOU) का आदान-प्रदान विनय कुमार गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक पीएनबी, विकास बर्मन, डीआईजी (प्रशासन) तथा बैंक और आईटीबीपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट…विकास दर के साथ ही सकल घरेलू उत्पाद भी बढ़ा, जानें प्रति व्यक्ति आय

समझौता ज्ञापन (MOU) के अनुसार पंजाब नैशनल बैंक (PNB) द्वारा आईटीबीपी कर्मियों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा ₹100 लाख, हवाई दुर्घटना बीमा ₹150 लाख रुपये, स्थायी/आंशिक विकलांगता कवरेज ₹100 लाख, अभियानों के दौरान मृत्यु का अतिरिक्त कवर ₹10 लाख, परिवहन सहित आयातित दवाओं की लागत ₹10 लाख एवं एयर एम्बुलेंस लागत – ₹10 लाख तक की रकम देगा।

इसके अतिरिक्त रक्षक खाता धारक के आश्रितों और परिवारों को कई अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। बैंक उन सभी आईटीबीपी पेंशनभोगियों को 50 लाख रूपये का आजीवन व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (पीएआई), 100 लाख रूपये का हवाई दुर्घटना बीमा (एएआई) और कई अन्य लाभ भी दे रहा है, जो पीएनबी से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह बैंक ‘हिमवीरों’ के लिए अपनी प्रतिबद्धता आगे भी जारी रखने का प्रयास करेगा।

About reporter

Check Also

कुलपति प्रो एके तनेजा ने किया पुरुष छात्रावास का औचक निरीक्षण

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha Vishwavidyalaya) के कुलपति प्रोफ़ेसर अजय कुमार तनेजा ...