Breaking News

दीक्षांत सप्ताह के दूसरे दिन काव्य पाठ की धूम

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के संरक्षण में सांस्कृतिकी के द्वारा आयोजित “आत्म मंथन काव्य पाठ” का प्रारंभ प्रो मधुरिमा लाल के स्वागत उद्बोधन द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम अनेक कवियों ने अपनी स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की। जिसमें साहित्य के क्षेत्र में कई वर्षों से देश विदेश में सक्रिय नीरजा शुक्ला जो कनाडा में रहकर हिंदी का प्रचार प्रसार कर रही हैं।

इन्वेस्टर्स समिट से पहले योगी सरकार दे रही 4 लाख तक के पुरस्कार जीतने का मौका

वे उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, अस्मिता सम्मान, साहित्य शिल्पी, आदि द्वारा सम्मानित हैं। हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार भगवती चरण वर्मा के पौत्र चन्द्र शेखर वर्मा थे, जिनका उपन्यास कॉर्नर्स ऑफ़ ए स्ट्रैट लाइन एक बेस्टसेलर उपन्यास है और उनकी उर्दू की ग़ज़लें रेख़्ता में प्रकाशित हो चुकी हैं।

प्रोफेसर अलका पाण्डेय, हिंदी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय जिनकी सात पुस्तकें एवं सौ से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान सहित, ग्यारह राष्ट्रीय पुरस्कारो से सम्मानित हैं, ने आधी आबादी या स्त्री विमर्श पर कविता सुनाई तथा स्त्री मुक्ति के कुलबुलाते सपनों को अंकुराने की जमीन देने का प्रयास किया। नीरजा जी की कविता “जीवन के कोरे पन्नों पर कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख दे।”

चंद्र शेखर जी की कविता “मंजिल पर आके रास्ता छोड़ा नहीं जाता, यू साथ हमसफर का तो छोड़ा नहीं जाता।”

प्रो अलका पाण्डेय की कविता “जीवन के सौंदर्य से, विरही मन की पीड़ा का उपजना ही तो गीत है।”

प्रो मधुरिमा प्रधान ने “सोहन लाल द्विवेदी द्वारा रचित कविता, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती का पाठ किया। डॉ वैशाली की कविता “मै नदिया हूं, अविरल बहती हूं।”

कुलपति के संरक्षण में दीक्षांत सप्ताह के दूसरे दिन सांस्कृतिकी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की जिनमें प्रमुदित पाण्डेय, जसप्रीत, आरज़ू, नरेंद्र नाथ, नंदिनी, आदर्श ‘शाश्वत’, नामिश, अनमोल और जय हैं। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. सुनीता श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दीक्षांत सप्ताह के तीसरे दिन पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, पोएट्री रेसिटेशन (poetry recitation) जो कि उमा हरिकृष्ण अवस्थी हॉल में एवं अन्य प्रतियोगिताये डी पी सभागार में आयोजित की जाएँगी एवं द्वितीय परिसर में कल रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं आयोजित की जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...