Breaking News

पुलिस ने चार जालसाजों को किया अरैस्ट, नकली रुपये देकर करते थे ठगी

फिरोजाबाद। जनपद की पचोखरा थाना पुलिस ने असली नोटों के बदले नकली नोट अधिक मात्रा में देकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है पुलिस ने चार जालसाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 लाख से भी अधिक नकली करंसी बरामद की है। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में नकली नोट देकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में एसटीएस टीम व थाना पचोखरा पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।


एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने इस मामले का खुलासा करते हुये बताया कि 18 मई 2021 को एसटीएस टीम व थाना पचोखरा पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 83 के 5936 हीरो एचएफ डीलक्स पर सवार चार व्यक्ति टूण्डला एटा रोड से असन रोड पर ठगी करने की फिराक में खडे हैं। जिनके पास भारी मात्रा में मनोरंजन बैंक वाले नकली नोट की गड्डियां व नकली नोट की गड्डियों के ऊपर धोखा देने हेतु असली नोट लगे हुये हैं।

उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा चार लोगों को कुल 1237790 रूपये (मनोरंजन बैंक) के नकली नोट व नकली नोटों के ऊपर लगे 1730 असली नोटों के साथ ग किया गया है। बरामदगी व गिरफतारी के आधार पर थाना पचोखरा संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश उर्फ जैनी पुत्र नत्थीलाल निवासी भक्तिगढी थाना टूण्डला, पप्पू पुत्र मुन्नालाल निवासी शक्ति नगर थाना उत्तर, आजाद पुत्र टेकचंद्र निवासी भक्तिगढी रोड परशुराम नगर थाना टूण्डला, विकास पुत्र रोहतास निवासी परशुराम नगर लाइनपार थाना टूण्डला हैं। बरामदगी में 12 लाख,37 हजार 790 रूपये नकली, 1730 असली नोट,मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 83 के 5936 हीरो एचएफ डीलक्स बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पचोखरा हरवेन्द्र मिश्रा व एसटीएस जनपद फिरोजाबाद प्रभारी तेजवीर सिंह, उपनिरीक्षक थाना पचोखरा विजय गोस्वामी व उनकी टीम शामिल रही।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

सेहरा सजने से पहले ही उठ गई अर्थी, दो दिन बाद जानी थी बरात; इस तरह आई मौत… चीत्कार उठे घरवाले

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सेहरा सजने से पहले हादसे ने होने वाले दूल्हे की ...