Breaking News

एक्शन मोड में आई पुलिस, 72 घंटे में तैयार करेगी हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली, जाने पूरी खबर

लखनऊ। डीजीपी के निर्देश पर मैनपुरी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। अपराध नियंत्रण के लिए अभियान शुरू हुआ है। हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। हिस्ट्रीशीटर कहां हैं, क्या कामकाज कर रहे हैं।

👉2000 के नोट बंद करने पर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा देर से समझ आती अपनी गलती…

एक्शन मोड में आई पुलिस

इसका रिपोर्ट कार्ड अगले 72 घंटे में तैयार होगा। जो हिस्ट्रीशीटर अपराधों से तौबा कर काम धंधा करते मिलेंगे उनकी निगरानी होगी और जो संदिग्ध पाए जाएंगे उन्हें सलाखों के पीछे करने का अभियान चलेगा। निकाय चुनाव की खुमारी से निकल चुकी जनपद पुलिस अपराध नियंत्रण के मोड में काम करने लगी है। कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सभी थानेदारों को डीजीपी द्वारा भेजे गए सबक को बता दिया गया है।

👉एक महिला अधिकारी ने आईआरएस अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, दर्ज हुई FIR

मैनपुरी पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए लूट, हत्या, डकैती, चेन स्नेचिंग, लुटेरों, माफिया, शराब माफिया और आदतन गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले शातिरों की हिस्ट्रीशीट तैयार कराई है। सर्वाधिक हिस्ट्रीशीटर बेवर थाना क्षेत्र में 175 हैं। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में भी 153 हिस्ट्रीशीटर रिकार्ड में हैं। इसके बाद पुलिस हीस्ट्रीसीटरों पर आसानी से नजर रख सकेगी।

72 घंटे के लिए हिस्ट्रीशीटर सत्यापन में पुलिस जुटेगी। जहां तक मैनपुरी के हिस्ट्रीशीटरों का सवाल है तो कुल 1246 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के अभिलेखों में हैं। इनमें से 95 हिस्ट्रीशीटर जेल में हैं और 1040 हिस्ट्रीशीटर जमानत पर चल रहे हैं। डीजीपी ने यही पूछा है कि जो जमानत पर हैं वे हिस्ट्रीशीटर किस हाल में हैं और क्या कर रहे हैं। बकायदा पुलिस इसकी खाका तैयार करने जा रही है।

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...