बिधूना/औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरूगंज चौकी प्रभारी मनीष कुमार यादव द्वारा होली के त्यौहार के मद्देनजर वाहन चेकिंग की गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने के साथ उन्हें नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई।
रुरूगंज चौकी प्रभारी मनीष कुमार यादव ने शुक्रवार को रुरूगंज अछल्दा मार्ग पर वाहन चेकिंग कर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन वालों व बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने चौपहिया वाहन वालों के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी वाहन चालकों के चालान काटे।
चौकी प्रभारी मनीष कुमार यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब ले जाने वालें व अराजक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी। चौकी प्रभारी की वाहन चेकिंग की भनक लगते ही अधिकांश वाहन चालक रास्ते बदल कर गलियों पगडंडियों खेतों से होकर कल तब तक जाने को मजबूर हुए। अछल्दा बिधूना मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले गुजरते नजर आए।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर