गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा क्षेत्र नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में स्थित मंगल भवन परिसर में गुरुवार को अखिल एकता व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमीत वर्मा द्वारा आयोजित पुलिस व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान दोनो पक्षों के बीच समस्याओं को लेकर चर्चा हुई, जिसमें चौरीचौरा थाना प्रभारी उमेश कुमार बाजपेई व मुंडेरा बाजार चौकी प्रभारी अवधेश पांडेय ने व्यापारियों के द्वारा पूछे गए प्रत्येक सवाल का बहुत ही बारीकी से जबाब दिया।
वहीं अखिल एकता व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमीत वर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में भरत मिलाप का आयोजन होता है, जिसमें अश्लील गानों पर नृत्य कराया जाता है, हम इसका विरोध करते हैं। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कार्यक्रम के दौरानअश्लील गानों पर रोक लगाने की मांग की।
इस दौरान कार्यक्रम में नगर के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, समाजसेवी अभिजीत जयसवाल, भाजपा के युवा नेता मिहिर जायसवाल, सोनू वर्मा, सभासद रामबचन प्रजापति, तारकेश्वर जायसवाल, सुनील जायसवाल, राजू जायसवाल, समाजसेवी सनी जायसवाल, सभासद मोहित जयसवाल, सभासद अखिलेश जयसवाल, सभासद विनय जयसवाल, पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल