एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन मे आज यातायात जागरुकता माह के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर एवं यातायात राजकुमार सिंह के दिशा निर्देशन में यातायात प्रभारी ने अपने अधीनस्थों के साथ जनपद के सांसद एवं विधायकों के सहयोग से शहर के मुख्य चौराहों पर जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया।
इस दौरान वाहन स्वामी व चालकों को वाहनों का रख रखाव, फिटनेस आदि के बारे में जागरुक किया गया। वाहन चलाते समय मोवाइल फोन एवं ईयर फोन का प्रयोग करने पर व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही भी की गयी। शहर के व्यस्त चौराहों पर होर्डिंग्स लगायीं गयी व वैनर तथा पोस्टर चिपकाने के साथ साथ पम्पलेट भी वाँटी गयी।
शोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया।दैनिक चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 227 ई-चालान पर 1,54300 रुपये जुर्माना भी किया गया।