Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 

लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी विषय वस्तु विकसित भारत: 2047 है। जैसे-जैसे भारत आजादी के 100 वर्ष की तरफ बढ़ रहा है सरकार व नीति आयोग द्वारा एक रणनीतिक पहल “विजन इंडिया @2047”.का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।

पूर्व पीएम अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने किया नमन, बोले- आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी

इसी कड़ी में महाविद्यालय में आज इसी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अर्थशास्त्र विभाग की प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन राजनीति शास्त्र विभाग की प्रोफेसर ज्योत्सना गौतम व समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ अपर्णा राय द्वारा किया गया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि इस प्रकार की गतिविधियों में छात्राएं बढ-चढ कर प्रतिभाग करें। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शर्मिता नंदी, प्रोफेसर नीतू सिंह, डॉ अंजुला कुमारी व डॉ श्वेता उपाध्याय उपस्थित रही।

UP के इस जिले में स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल, गला घोंटू का कहर; 10 बच्चे भर्ती

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुस्कान चौधरी, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार पलक कन्नौजिया, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार वैष्णवी पाठक, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार मनाली बाजपेयी, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...