Breaking News

हर घर तिरंगा अभियान में अच्छे योगदान के लिए प्रधान, ससूह सखी आदि को किया गया सम्मानित

बिधूना। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक सप्ताह तक चले हर घर तिरंगा अभियान में बढ़कर भाग लेकर अभियान को सफल बनाने वालों को ब्लाक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय मढ़हा में रंगोली व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये।

प्रधान, समूह सखी को किया गया सम्मानित – ब्लाक कार्यालय बिधूना में आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सिंह सेंगर ने एक सप्ताह तक चले हर घर तिरंगा अभियान में सबसे अच्छा कार्य कर उसे सफल बनाने वाले प्रधान गूरा के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, ग्राम विकास अधिकारी शशिकान्त मिश्रा, ग्राम रोजगार सेवक अनुज कुमार व समूह सखी (दिव्यांग) मीरा देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्माति किया गया।

गूरा प्रधान द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तो समूह सखी के प्रयास से निकलने वाली तिरंगा यात्राओं में समूह की सदस्य महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रवीन कुमार, एडीओ आईएसबी मयंक यादव, एनआरएलएम, बीएमएम, पंचायत सचिव व प्रधान आदि उपस्थित रहे।

नगर पंचायत कार्यालय में हुई रंगोली व निबंध प्रतियोगिता – वहीं नगर पंचायत कार्यालय में बच्चों की निबंध व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गये। रंगोली प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहिस्ता खातून व लवली गुप्ता ने प्रथम, वैष्णवीं, काजल व नेहा ने द्वितीय एवं सोनी व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि निबंध प्रतियोगिता में पायल, ओशिक पाल व निर्मल चैहान ने प्रथम, स्वाती, सिमरन व कार्तिक ने द्वितीय एवं अल्पीसा, छवि व कृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने पुरस्कार वितरित किये गये। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये। इस मौके पर चेयरमैन अमित कुमार लल्तू, अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुरमय, दिनेश कुमार गुप्ता, अनूप मिश्रा, शिव प्रसाद मिश्रा, विजय पाल, कपिल शुक्ला, रोहित वर्मा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर बांटे पुरस्कार – इस मौके पर ग्राम मढ़हा माछीझील में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में रोशनी चैहान ने प्रथम, दीपिका बाथम ने द्वितीय व आराध्या राजावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें पुरस्कार वितरित किये गये, जिन्हें पाकर बच्चों में खुशी का ठिकाना न रहा।

इस मौके पर प्रधानाध्यपक विवेक बाजपेई, प्रधान प्रतिनिधि मोहित, शिक्षक कुलदीप कुमार व आशीष कुमार के अलावा पंचायत मित्र सपना सेंगर, नरेन्द्र सिंह सेंगर, सौरभ सेंगर, विपिन सेंगर, नीतू सेंगर, हीरा, मोनू राजावत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राहुल तिवारी 

About Samar Saleel

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित ...