Breaking News

प्रणिता सुभाष ने कुछ इस अंदाज़ में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, पति नितिन राजू की गोद में आई नजर

 ‘हंगामा 2’ की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष  ने अपने फैंस को गुड न्यूज दिया है. प्रणिता सुभाष प्रेग्नेंट  हैं और जल्द ही उनके घर किलकारी गूंजने वाली है.

उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट और सोनोग्राफी की तस्वीर भी हाथों में लेकर पति के साथ रोमांटिक तस्वीरों में नजर आईं. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

प्रणिता की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. प्रणिता सुभाष ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे पति के 34वें जन्मदिन पर एंजेल्स का हमारे लिए उपहार है.’ प्रणिता ने कई तस्वीरें शेयर की और इन तस्वीरों में वो अपने पति नितिन राजू की गोद में नजर आ रही हैं और हाथों में उन्होंने अपना सोनोग्राफी रिपोर्ट पकड़ रखा है.

करियर की बात करें तो प्रणिता ने 2010 में कन्नड़ फिल्म ‘पोर्की’ से साउथ की फिल्मों में डेब्यू किया था. साथ ही प्रणिता ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. 2021 में प्रणिता बॉलीवुड फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आई थीं. इसके अलावा प्रणिता सुभाष अजय देवगन स्टारर ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी थीं. दोनों ही फिल्मों में उनके काम की तारीफ हुई थी.

About News Room lko

Check Also

‘पानी’-‘मानवत मर्डर्स’ के बाद फिर धमाल मचाने को तैयार आदिनाथ कोठारे, किया नई फिल्म का एलान

‘पानी’ फिल्म की हाउसफुल सक्सेस के बाद अब अभिनेता और निर्देशक आदिनाथ कोठारे एक बार ...