Breaking News

प्रतापगढ़: बाइक सवार बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से 15 लाख लूटकर हुए फरार

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को एक गल्ला व्यापारी से 15 लाख रूपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गल्ला व्यवसायी अमरजीत चौरसिया नगर कोतवाली क्षेत्र में कटरा रोड स्थित आवास से मंगरौरा बाजार में अपने कार्यालय जा रहे थे कि कंधई क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के दम पर 15 लाख 90 हजार रुपये की नकदी लूट कर मौके से फरार हो गए।


पीड़ित ने बताया कि जब वह गाड़ी से उतर कर अपने ऑफिस में प्रवेश कर रहे थे।  इसी दौरान गाड़ी के चालक के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर फायरिंग करते हुये बदमाश फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये है और मामले की छानबीन कर रहे है। पिछले आठ दिनों में प्रतापगढ़ जिले में व्यापारियों से हुई लूट पाट की यह चौथी घटना है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचा न्यायिक आयोग, कहा- दो माह चलेगी जांच.. तह तक पहुचेंगे

संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा की जांच के लिए गठित ...