प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया। प्रतापगढ़ के बिहार इलाके के गांवों से बच्चों को स्कूल ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन स्कूल बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह प्रयाग पब्लिक स्कूल की एक बस बच्चों के लेकर स्कूल जा रही थी। बाघराय के जमलामऊ गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल बच्चों का इलाज बिहार के एक अस्पताल में चल रहा है।
Tags many children injured Pratapgarh school bus overturned कई बच्चे घायल प्रतापगढ़ स्कूल बस पलटी
Check Also
हत्या को हादसा दिखाने की साजिश… SDM के पैरों में गिरी तिलक की पत्नी
मथुरा: के फरह थाना क्षेत्र के पीलुआ सादिकपुर के नगला बंजारा में रविवार की रात ...