लखनऊ। आज चौक स्टेडियम में भारतरत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से उनको समर्पित क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन लखनऊ के बंगाली समाज बंगाली गोल्ड स्मिथ सेवा समिती द्वारा किया गया। जिसमे प्रदेश भर के बंगाली समाज की आठ टीमे सहभागी हुई।
प्रयागराज गोल्ड यूनिक टीम ने टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर रहते हुए एक लाख रुपये व ट्राफी पर कब्जा जमाया, तो वहीं लखनऊ यंग स्टार चौक की टीम द्वितीय रही। लखनऊ की टीम दूसरे स्थान पर रहते पुरस्कार के रूप मे 71 हज़ार के साथ ही रनरअप ट्राफी जितने में कामयाब रही।
Please watch this video also
आयोजक कर्ता बंगाली गोल्ड स्मिथ सेवा समिति के ज़ाकिर हुसैन खान, एसके अकबर अली, शेख मोहज्जाम, एसके जहांगीर आलम, फैजूल मण्डल, ख़ुर्शीद आलम, एसके अलीवुला एवं एसके ग़ुलाम रसूल मैच के दौरान मौजूद रहे।
विजेताओं में पुरस्कार का वितरण मराठी समाज उत्तर प्रदेश के संस्थापक उमेश कुमार पाटील व चौक वार्ड के पार्षद अनुराग मिश्रा के साथ साथ वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अली के हाथों किया गया। कार्यक्रम में गजानन माने पाटील, सागर जाधव एवं सचिन माली भी उपस्थित रहे।