अयोध्या। रामजन्मभूमि में नमाज पढ़ने आया संदिग्ध सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गया। बिहार के सहरसा जिला निवासी इस संदिग्ध की पहचान मोतिहुर रहमान के रूप में हुई। खुफिया और पुलिस के अफसर उससे पूछताछ में लगे हैं। उसकी तलाशी में उसके पास से आधार कार्ड व पैन कार्ड के अलावा पौधा छांटने की कैंची भी मिली है।
इससे पहले रहमान (30) रामलला के दर्शन की दूसरी पाली में करीब डेढ़ बजे हरे रंग का साफा बांधकर डी वन बैरियर तक बेरोकटोक पहुंच गया। वह दोनों हाथों में झोले लिए था। वहां किसी ने उसे सामान जमा करने के लिए कहा तो वह बैरियर के सामने अमांवा राम मंदिर के परिसर में चला गया और कुछ देर टहलता रहा। इस दौरान उसने किसी से फोन पर बातचीत की। फिर वह दर्शनार्थियों की लाइन के बीच आ गया और उसी स्थान पर नमाज पढ़ने की कोशिश की। इस दौरान कई लोग कौतूहल वश उसका वीडियो बनाते रहे। वह वीडियो वायरल हो गया है।