Breaking News

मतदान केंद्र झूंकरा में लोकतंत्र की दीवाली मनाई गई

बीनागंज। शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय झूंकरा में गुरुवार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकतंत्र की दीवाली मनाई गयी। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा रंगोली बना कर मतदान केंद्र को सजाया गया तथा विद्युत सज्जा कर बन्दरवार लगाए गए।

ये भी पढ़ें – कार्तियानी अम्मा : 96 की उम्र में अर्जित किये 98 अंक

मतदान करेगा हमारा झूंकरा के लगे नारे

मनोज यादव, बी.एल.ओ. एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. झूंकरा द्वारा छात्र छात्राओं एव शिक्षकों को शपथ दिलाई गई। मतदान केंद्र के अंतर्गत ग्राम की मुख्य गली, मोहल्लों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ एवं ‘मतदान करेगा हमारा झूंकरा’ के नारे लगाए गए।

ये भी पढ़ें – दीपावली के ठीक पहले LPG के दाम में उछाल

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंपालाल भील व अन्य शिक्षक मनोज साहू ,माधुरी साहू ,संगीता दांगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ,आशा कार्यकर्ता आशा बाई भील एवं स्व. सहायता समूह की सदस्य तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें – SP ने किया यातायात माह का शुभारंभ

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...