Breaking News

IPL 2021 की तैयारियां तेज़, इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के दौरान हो सकता है ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को लेकर तैयारियां तेज हैं. सभी टीमों ने अपने अपने रिलीज रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. अब जो खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं, वे एक बार फिर से अपना नाम बोली के लिए दे सकते हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि IPL 2021 के लिए ऑक्शन आखिर कब आयोजित किया जाएगा.

पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि IPL 2021 का ऑक्शन 10 या फिर 11 फरवरी को रखा जा सकता है, किन्तु अब पता चल रहा है कि ऑक्शन भारत इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के बीच में ही होगा. भारत इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच पांच फरवरी से आरंभ हो रहा है. ये मैच चेन्नई मेंं होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में ही होगा. दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से आरंभ होगा. ये टेस्ट 17 फरवरी को समाप्त होगा.

बताया जा रहा है कि इसके बाद 18 या फिर 19 फरवरी को ही IPL 2021 के लिए ऑक्शन हो सकता है. साथ ही ऑक्शन इस बार चेन्नई में ही होगा. हालांकि इससे पहले के ऑक्शन बेंगलोर में होते रहे हैं, इसके बाद जब गत वर्ष सौरव गांगुली BCCI चीफ बने थे, तब ऑक्शन कोलकाता में हुआ था. इस बार पहली दफा होगा जब आईपीएल का ऑक्शन चेन्नई में होगा. इस बार IPL के लिए मिनी ऑक्शन होगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...