Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लखनऊ विश्वविद्यालय के 21 शिक्षकों को नागरिक अभिनंदन समारोह में करेंगी सम्मानित

लखनऊ। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के नेतृत्व में वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश का प्रथम NAAC ए प्लस प्लस एक्रेडिटेड विश्वविद्यालय बनकर उभरने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं शोध सफलता हर तरफ दिखाई पड़ रही है। जिसके फलस्वरूप आगामी 12 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के 21 शिक्षकों को नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में जारी हुई चेतावनी

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रोफेसर एके सिंह, प्रोफेसर अभिनव कुमार, प्रोफेसर अमिता बाजपाई, प्रोफेसर आनंद विश्वकर्मा, प्रो अनूप कुमार सिंह, प्रोफेसर अरविंद अवस्थी, डा दुर्गेश श्रीवास्तव, डा केया पांडेय, प्रोफेसर मधुरिमा लाल, प्रोफेसर मनुका खन्ना, प्रोफेसर मोहम्मद सिराजुद्दीन, प्रोफेसर मुन्ना सिंह, प्रोफेसर पूनम टंडन, प्रोफेसर पंकज माथुर, प्रो राकेश द्विवेदी, प्रोफेसर रानू उनियाल, प्रो रूपेश कुमार, प्रो संगीता साहू, संजय मेधावी, प्रो शमा महमूद एवं प्रोफेसर विभूति राय शामिल हैं।

विश्वविद्यालय के शिक्षकों के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने की सूचना पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सभी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए विश्वास जताया की जिस तरह का कार्य, चाहे वो प्रशासनिक हो, शैक्षणिक हो या शोध क्षेत्र में हो, विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक करते आए हैं, उससे आने वाले समय में संपूर्ण समाज लाभान्वित व प्रेरित होगा। प्रोफेसर राय ने उत्तर प्रदेश के इस अग्रणी विश्वविद्यालय के शिक्षकों को दिए गए इस सम्मान के लिए महामहिम राष्ट्रपति का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पीएम मोदी इस दिन करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, जाने पूरी खबर

जहां एक तरफ प्रो पूनम टंडन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा अधिष्ठाता एकेडमिक्स ने विश्वविद्यालय की छात्र केंद्रित व्यवस्था को सूद्रण बनाने में उत्कृष्ट योगदान दिया और उन्होंने कुलपति प्रो आलोक कुमार राय द्वारा छात्रों के लिए शुरू की गई छात्रों के लिए कर्मोदय, कर्मयोगी, छात्र कल्याण, शोध मेधा छात्रवृत्ति, वीसी केयर फण्ड आदि कई योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया है। तो वहीं प्रो राकेश द्विवेदी विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन व्यस्था को सुदृण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही प्रो रूपेश कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय सहित संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों में खेल कूद को बढ़ावा मिल रहा है और विभिन्न प्रतिभावान छात्र छात्राएं प्रतिभाग भी कर रहे हैं और विश्वविद्यालय के लिए मेडल भी ला रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: हिन्दू नववर्ष पर संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ। युवाराष्ट्र टोली (Yuvarashtra Toli) द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए सभागार (DPA Auditorium) में हिन्दू ...