Breaking News

रोटरी क्लब और रोटेरियन्स की प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन

वाराणसी। दुनिया रोटरी को एक मानवीय सेवा संगठन के रूप में जानती है जो 117 वर्षों से दुनिया भर में सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। रोटरी की शुरुआत एक व्यक्ति – पॉल हैरिस की दूरदृष्टि से हुई। पॉल हैरिस शिकागो के अटॉर्नी थे, जिन्होंने 23 फरवरी 1905 को शिकागो के रोटरी क्लब का गठन किया, ताकि विविध पृष्ठभूमि वाले पेशेवर लोगों के विचारों का आदान-प्रदान किया जा सकें और सार्थक, आजीवन दोस्ती बना सकें।

रोटरी क्लब और रोटेरियन्स की प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन

यह संस्था पिछले 102 वर्षों से भारत में समर्पित है। वर्तमान में, इसके दुनिया भर में 46,000 सदस्य क्लब हैं, 14 लाख सदस्यों के इस परिवार में बहुत ऐसे नाम भी है जिन्होने समाज ही नही विश्व समुदाय को एक दिशा दी है और आगे ले गये। उनमें से अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जान एफ केनेडी एक है।

कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण –

  • प्रथम दिन: 27/07/2022
    – सायं 07ः45 बजे – रोटरी इंटरनेशनल की अध्यक्ष रोटेरियन जेनिफर जोन्स का लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आगमन।
    – सायं 08ः45 बजे – लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के समीप रोटरी द्वारा निर्मित रोटरी विश्व शान्ति चौराहे परp वृक्षारोपण।
  • द्वितीय दिन: 28/07/2022
    – प्रातः 07ः00 से 08ः00 बजे – श्री काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन।
    – प्रातः 10ः00 से मध्यांह 02ः30 बजे – रूद्राक्ष कन्वेंसन सेंटर, सिगरा में कई देशों के रोटेरियन प्रतिनिधियों को सम्बोधन।
    – सायं 05ः15 बजे – मां गंगा आरती में सहभागिता एवं क्रूज से मां गंगा के घाटों दर्शन।
    – सायं 08ः30 से 10ः30 बजे – प्रभुत्वजनों के साथ सहभोज।
  • तृतीय दिन: 29/07/2022
    – प्रातः 09ः15 से 10ः45 बजे – सारनाथ का दर्शन।
    – प्रातः 11ः00 बजे – जयपुरिया स्कूल बाबतपुर में रोट्रैक्ट व इनट्रैक्ट युवा सदस्यों के साथ मुलाकात।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...