Breaking News

Maghar : 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री

संत कबीर नगर। संत कबीरदास के 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत Maghar मगहर पहुँच चुके हैं। यहाँ उन्होंने सबसे पहले संत कबीर की समाधि पर पहुँच उनकी मज़ार पर पुष्प एवं चादर चढ़ाई।

Maghar : संत कबीर अकादमी का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर मगहर पहुँच कर 24 करोड़ की लागत से तैयार संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया।इससे पहले मोदी आज सुबह ही लखनऊ पहुंचे जहाँ उनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

  • इस मौके पर उनके साथ मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद थे।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में अपने भाषण की शुरुआत की।

मेरी यहां आने की इच्छा पूरी हुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने सभको सम्बोधित करते हुए कहा की , “भाजपा किसी एक धर्म या संप्रदाय की सरकार नहीं।”

पिछले चार साल में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं : योगी आदित्यनाथ

क्यों खास है मगहर

मगहर वाराणसी से 200 किलोमीटर दूर संत कबीर नगर में एक छोटा सा क़स्बा है। बहुत समय पहले मान्यता थी की मगहर में मृत्यु पाने वाला अपने अगले जन्म में नर्क को जाता है आदि इसी तरह की अन्य बातें थी। संत कबीर का जन्म वाराणसी में हुआ किन्तु इस भ्रान्ति को तोड़ने के चलते उन्होंने अपना अंतिम समय मगहर में बिताया तथा 1518 में इसी जगह मृत्यु को प्राप्त हुए।

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...