कोरोना संक्रमण धीमा पड़ता जा रहा है, हालांकि संक्रमण के मामले अभी भी दर्ज किए जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 12,143 नए कोरोना केस सामने आए और 103 लोगों की जान चली गई है. बीते दिन 11,395 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अब तक 79 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते दिन 4.62 लाख लोगों को वैक्सीन लगी.
हालांकि राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से मृत्यु दर 1.43 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 97.32 प्रतिशत है. एक्टिव केस 1.25 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 8 लाख 92 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 55 हजार 550 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ छह लाख लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में देश में 103 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के 18 राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है.