बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जानेवाली प्रियंका चोपड़ा ने गुरुवार को अपना पहला करवा चौथ मनाया. विवाह के बाद यह उनका पहला पहला करवा चौथ था. करवा चौथ के मौके पर देसी गर्ल अपने इंडिया में नहीं बल्कि अपने विदेशी पति निक जोनस व उनकी फैमली के साथ इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया. प्रियंका सोशल मीडिया पर अपनी कई सारी फोटो शेयर की है, जिसमें वो ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. प्रियंका ने बताया कि वो जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में गई हुईं थी जहां उन्होंने अपना पहला करवा चौथ भी सेलिब्रेट किया. फोटो में प्रियंका-निक के अवाला उनकी फैमली व फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं.
इस फोटो को साझा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा मैं व मेरे दोस्त, करवा चौथ 2019. फोटो में प्रियंका के लुक की बात करें तो वह बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं. माथे पर सिंदूर व प्यारी सी मुस्कान के साथ प्रियंका चोपड़ा का लुक बहुत ज्यादा जबरदस्त लग रहा है. वहीं दूसरी को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट पर करवा चौथ। । पहला करवा चौथ जो मुझे हमेशा याद रहेगा। । . दूसरी फोटो में वह रेड साड़ी में नजर आ रही हैं. रेड साड़ी में प्रियंका बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथों में मेहंदी लगाते हुए एक फोटो शेयर की.
हाल ही में प्रियंका की कमबैक फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ रिलीज़ हुई, जिसमें फरहान अख्तर व ज़ायरा वसीम भी हैं.