Breaking News

गन्ना कीमतों पर प्रियंका गाँधी का योगी सरकार पर तंज़ कहा, “उप्र में किसानों के लिए बिजली…”

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना कीमतों को लेकर योगी सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उप्र में किसानों के लिए बिजली के दाम कई बार बढ़ चुके हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि जहां उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान परेशान हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों के कारण राज्य का किसान खुशहाल है।

गांधी ने ट्वीट किया,”पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रुपए प्रति क्विंटल किए।” उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,”गन्ने का 400 रुपए क्विंटल का वादा करके आई उप्र भाजपा सरकार ने तीन साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर ‘देख लेने’ जैसी धमकी देती है।”

About News Room lko

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...