Breaking News

प्रियंका बनेंगी गेस्ट आफ आनर

प्रियंका चोपड़ा छह सितंबर को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के वार्षिक समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर होंगी। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार ‘‘क्वांटिको’’ की अभिनेत्री को टिफ बेल लाइटबॉक्स में सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन मुख्य समारोह के एक दिन पूर्व होता है। इस समारोह में प्रियंका टिफ के आर्टिस्ट डायरेक्टर कैमरून बेइली के साथ बातचीत करेंगी। माना जा रहा है कि यहां वह हॉलीवुड आने से पहले बॉलीवुड में अपने करियर के बारे में बातचीत करेंगी।
प्रियंका की हालिया रिलीज फिल्म बेवॉच है जिसमें उनके साथ डी जानसन और जाक एफ्रान ने अभिनय किया है। यह समारोह सात से 17 सितंबर तक चलेगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

पारूल यादव ने क्लासी और एलिगेंट एथनिक आउटफिट में नवरात्रि स्पेशल फैशन के संकेत दिए, नेटिज़न्स ने ‘ओजी’ के रूप में की सराहना

पारुल यादव (Parul Yadav) की सुंदरता, आकर्षण, करिश्मा और चुंबकीय अपील पिछले कुछ वर्षों में ...