Breaking News

Community Kitchen से जनसेवा

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

सरकार के द्वारा लॉक डाउन के मद्देनजर कम्युनिटी किचेन की शुरुआत की गई थी। इसके माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है। इस कार्य में समाज के अनेक लोग भी अपने अपने स्तर से सहयोग कर रहे है।

लखनऊ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव के प्रयास से भी कम्यूनिटी किचन का संचालन पिछले अट्ठाइस दिन से किया जा रहा है। इसे उनके विजयन्तखंड मिनी स्टेडियम गोमती नगर स्थित आवास से चल रहा है।

यहां से चिनहट,मटियारी, उत्तरधौना,मल्हौर, लौलाई,कमता,देवा रोड़, हुसेडिया,कठौता,तखवा तथा गोमती नगर के आस पास के गरीब मजदूर को प्रतिदिन भोजन के पैकेट सामाजिक दूरी बना कर बटवाया जा रहा है।

इन सभी को मुह ढकने हेतु प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। सामाजिक दूरी बना कर भोजन वितरण किया जाता है। राम निवास यादव ने बताया कि यह कम्यूनिटी किचन लॉक डाउन की समाप्ति तक चलाया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

शुक्रवार को व्रत रखेंगे मगरमच्छ, हिरण खाएंगे गुड़- अजवाइन; वन्य जीवों के खान-पान में हुआ बदलाव

वाराणसी:  गुलाबी ठंडक के एहसास के साथ ही सारनाथ मिनी जू में मौजूद वन्य जीवों ...