पंजाब में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया है कि अपने चुनावी वादों से मुकर जाने के कारण सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ पंजाब में सत्ता विरोधी मजबूत लहर है.
सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह पर स्वयं को आम आदमी दिखाने की कोशिश करके नाटक करने का आरोप लगाया. अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब के लोग जानते हैं कि केवल उनका दल ही अपने वादों को निभाता है.
कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया. लोगों को यह नहीं लगा था कि उनके साथ धोखा होगा क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले गुटका साहिब की झूठी शपथ ली थी और बड़े-बड़े वादे किए थे.”