वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, मुस्लिम के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट करने को लेकर दुनिया भर के निशाने पर हैं। लेकिन ब्रिटेन के पीएम से बहस के बाद अब ब्रिटिश सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति की आगामी यात्रा को रद्द कर दिया है। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूके की आगामी यात्रा को रद्द कर दिया है। महारानी ने उनकी इस यात्रा पर पाबंदी मुस्लिम विरोधी टिप्पणी के कारण लगाई है। इससे पहले भी अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की यात्रा पर जाने से पहले खास प्रबंध करने की बात कही थी।
ब्रिटिश पीएम व अमेरिकी प्रेसिडेंट में तीखी बहस और ट्रंप का जवाब
ब्रिटिश पीएम टेरेज़ा और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुस्लिम के प्रति सोच को लेकर वाकयुद्द छिड़ गया है। ब्रिटिश पीएम डोनाल्ड ट्रम्प को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि मैंने साफ़ शब्दों में कहा था कि इस्लामोफ़ोबिया(मुस्लिम के प्रति नकारत्मक सोच) पर आधारित वीडियो का ट्रम्प द्वारा रिट्वीट किया जाना ग़लत क़दम था। दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प ने एक इस्लाम विरोधी वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल से रिट्वीट कर दिया था जिस पर ब्रिटिश पीएम टेरेज़ा ने कहा था कि ट्रम्प ने गलत किया इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने ज़वाब देते हुए कहा था कि मुझ पर ध्यान न दो बल्कि ब्रिटेन में चरमपंथी आतंकवाद पर ध्यान दो। इस पर टेरेज़ा मे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यदि लंदन और वाशिंग्टन के बीच सहयोग है तो इसका यह मतलब नहीं है कि हमें यह कहने में कोई डर होगा कि वाशिंग्टन ग़लती कर रहा है। ब्रिटिश पीएम ने कहा कि मैं दूसरों के ट्वीट पढ़ने पर अधिक समय नहीं लगाती लेकिन जब ज़रूरी हो तो जवाब देती हूं जैसा कि मैंने इस बार किया था। टेरेज़ा मे ने आगे कहा कि ब्रिटेन ने आतंकी ख़तरों को गंभीरता से लिया।
एजेंसी
Tags Anti-Muslim ban Britain British PM Debate Donald Trump Elizabeth Managing Muslim PM president Queen Tereza Terrorism Terrorist travel Tweet Wicked War World
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...