Breaking News

आर अश्विन ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, इस खिलाड़ी को दी खास सराहना

भारत ने 09 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रचा। टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तीन बार जीतने वाली विश्व क्रिकेट की पहली टीम बन गई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा था। रन चेज में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत भी मिली, जब तक रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि, भारत इस मैच को एकतरफा जीत लेगा। लेकिन उनके आउट होने के बाद थोड़ी देर के लिए टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई। भारत ने 49 ओवर में उस लक्ष्य को हासिल किया।

 

रोहित शर्मा, जिनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में नहीं चला था, उन्होंने फाइनल में 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेलकर ये साबित किया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए फाइनल में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। वहीं  न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 263 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। लेकिन रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के मिलने से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन खुश नहीं दिखे। आर अश्विन की नजर में इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वरुण चक्रवर्ती रहे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आईसीसी ने घोषित की टूर्नामेंट की बेस्ट इलेवन

 

आर अश्विन ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर कही ये बात

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में उनके हिसाब से बेस्ट प्लेयर वरुण चक्रवर्ती थे। अश्विन ने कहा कि वरुण ने इस टूर्नामेंट के हर मैच में नहीं खेला, लेकिन वो जब भी खेले उन्होंने बड़ा अंतर पैदा किया। अगर वो फाइनल में नहीं खेलते तो उन्हें लगता है कि ये मैच काफी अलग होता। वरुण के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा और उन्होंने केवल 3 मैचों में 9 विकेट झटके। मिस्ट्री स्पिनर शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे और कटऑफ डेट पर उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल किया गया था।

वरुण के लिए यादगार रही ये चैंपियंस ट्रॉफी

वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और उस मैच में उन्होंने पांच विकेट लेकर इतिहास रचा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में  2 विकेट झटके जबकि फाइनल में भारत के लिए 2 अहम विकेट लिए और भारत की खिताबी अभियान में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

About reporter

Check Also

धनाश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग फिर से साझा की तस्वीरें! यूजर्स ने कहा- ‘कुछ तो गड़बड़ है…’

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ अपनी रिश्ते को लेकर इन दिनों ...